झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि उनकी तबीयत काफी लंबे समय से खराब चल रही थी। कुछ दिनों पहले जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत एयर एम्बुलेंस के जरिए चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

कोरोना से संक्रमित होने के हालत और बिगड़ी
बता दें कि रांची के पारस हॉस्पिटल में जब उन्हें एडमिट किया गया था, तब सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी और चेन्नई ले जाकर जांच कराने की सलाह भी दी थी। इस दौरान उन्होंने जगरनाथ महतो को टाइगर बताते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी। दो साल पहले कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। इस दौरान चेन्नई एमजीएम में ही उनके लंग्स का ट्रांसप्लानटेशन हुआ था और अब फॉलो अप के लिए उन्हें वहीं भेजा गया था। इससे पहले अक्टूबर, 2018 में उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी एक बार एनजीओप्लास्टी भी हो चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version