अब सड़कों पर नही चबूतरों पर लगेंगी मछली और मुर्गा की दुकान
अब से मांस, मछली व मुर्गा दुकानदार डिस्टलरी पुल की सड़कों पर दुकान नहीं लगाएंगे। अब ये डिस्टलरी पुल के पास बने चबुतरे पर अपनी दुकान लगाएंगे। ऐसे मांस, मछली व मुर्गा दुकानदारों की संख्या 74 है। इन्हें दुकान लगाने के लिए जगह आवंटित कर दिया गया है। दुकान अलॉटमेंट के लिए लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवंटी दुकानदारों को सोमवार से दुकानें लगाने को कहा गया है। इस आवंटन के संबंध में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि लगभग एक दशक से इसके लिए प्रयास किया जा रहा था। अब कोकर-लालपुर मार्ग पूरी तरह से जाममुक्त हो जायेगा।
15 दिनों में शिफ्ट होगा पूरा सब्जी मार्केट
दुकान शिफ्ट करने की प्रक्रिया के पहले चरण में 74 दुकानदारों को आवंटित कर दिया गया है। क्रम से अन्य दुकानदारों को आवंटित कर दिया जाएगा। नगर निगम के मुताबिक मांस-मछली की दुकानें शिफ्ट होने के बाद निगम सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की तैयारी में लग गया है। इसको लेकर बिरसा समाधि स्थल से लेकर पीस रोड तक सड़क किनारे की जमीन को डेवलप किया जायेगा। इसके बाद सड़क किनारे दुकान लगानेवाले दुकानदारों को यहां दो कतार में बसाया जायेगा। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अगर इस जगह पर सभी दुकानदारों को जगह नहीं मिली, तो फिर विवेकानंद पार्क की दीवार को पीछे कर सब्जी विक्रेताओं को बसाया जायेगा।
आवंटित जगह पर दुकान नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई
दुकानदारों को जगह अलॉट कर दिए जाने के बाद भी लोग वापस पुराने जगह पर दुकान लगाते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिन्हें चबूतरा आवंटित कर दिया गया है अगर वे सोमवार से सड़क पर दुकान लगाते दिखे, तो उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा। साथ ही चबूतरा का आवंटन भी रद्द कर दिया जायेगा।