छापेमारी में एक पिस्टल, छह जीवित कारतूस, मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
लोहरदगा। भाकपा माओवादी संगठन से साठगांठ तथा टेरर फंडिंग की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की आठ टीमों ने कुड़ू के ईंट भट्ठा कारोबारी राजू कुमार के आठ ठिकानों पर छापा मारा है। छापे में ईंट भट्ठा से एक पिस्टल, छह जीवित कारतूस, छह मोबाइल और कई बैंकों की पासबुक व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। एनआईए ने यहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
बताया गया कि एनआईए की टीम पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शनिवार देर रात्रि लगभग दो बजे कुड़ू पहुंची। अधिकारियों ने छापामारी के लिए आठ टीमों का गठन किया। इसमें लोहरदगा के अभियान एएसपी व जिले के विभिन्न थाना की पुलिस शामिल थी। आठ टीमों ने कुड़ू के होटल तथा मकान में लगभग छह घंटे छापामारी की। इसके अलावा एनआईए की टीमों ने कुड़ू के दो तथा चंदवा के एक ईंट भट्ठा में सात घंटे तथा थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ स्थित दो मकानों में पांच घंटे तक कार्रवाई। मकान से एनआइए ने जमीन तथा वाहन खरीदने से संबंधित कागजात, विभिन्न बैंकों से लाखों के लेन-देन का ब्यौरा मिला। ईंट भट्ठा से एक नाइन एमएम का पिस्टल, छह जीवित कारतूस तथा आधा दर्जन मोबाइल जब्त किए। बताया गया कि इन मोबाइल में उग्रवादियों से बातचीत का खुलासा हुआ है। एनआईए ने विभिन्न बैंकों से लाखों के लेन-देने से संबंधित बैंक पासबुक, जमीन के कागजात तथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। अधिकारियों ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया में घटित उग्रवादी घटना तथा लोहरदगा के पेसरार इलाके में उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान डबल बुल में एनआइए को कई इनपुट मिले थे। इसमें उग्रवादियों को सरंक्षण देने से लेकर उग्रवादियों को मिलें लेवी की राशि का इस्तेमाल करने का इनपुट शामिल हैं। एनआईए ने छापामारी के संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। इससे पहले भी ईंट भट्ठा कारोबारी राजू कुमार को एनआइए की टीम दो बार हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।