एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। डेब्यू से पहले से ही पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ लिंक-अप की चर्चा चल रही है। पिछले साल पलक को इब्राहिम के साथ कई बार स्पॉट किया गया था।

पलक और इब्राहिम ने अब तक इन अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन हाल ही में पलक तिवारी ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान पलक से एक सवाल पूछा गया कि क्या वह और इब्राहिम अली खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”दो फिल्मों की शूटिंग को लेकर मैं लाइफ में काफी बिजी हूं और मैं संतुष्ट हूं। मेरा उद्देश्य काम करना है और यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती। पलक तिवारी ने प्यार के बारे में कहा, ”प्यार कभी जानबूझकर नहीं होता और ना ही इसे मापा जा सकता है। प्यार कब, कहां और किससे प्यार हो जाए, यह भी नहीं बताया जा सकता।”

पलक पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ से सुर्खियों में आई थीं। पलक के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा कई सालों तक रही। अब फाइनली वह सलमान की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version