जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम शामिल है। जबकि, हाल ही में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग को लेकर एक दिन का अनशन कर चुके पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम इस सूची में शामिल नहीं हैं। सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि आलाकमान ने प्रत्यक्ष तौर पर न सही, अप्रत्यक्ष रूप से ही पायलट पर अनुशासन का डंडा चला दिया हैं।
पूर्व में कई विधानसभा चुनावों में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट बिना किसी पद पर होने के बावजूद स्टार प्रचारक की भूमिका में रहे हैं, लेकिन इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी की ओर से जारी की गई सूची से सचिन पायलट को बाहर रखा गया है। इस सूची में राजस्थान से एकमात्र अशोक गहलोत स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किए गए हैं। पूर्व में उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा सहित कई अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट स्टार प्रचारक की भूमिका में रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजी गई है।