खूंटी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रोहित टोपना उर्फ राटा(25 ) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर उड़ीकेल खिजुरटोली गांव के टोंगरी से राटा को पकड़ लिया।
गिरफ्तार उग्रवादी तोरपा थानांतर्गत महराओड़ा गांव का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली सहित पीएलएफआइ का पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात रनिया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का एरिया कमांडर राटा उर्फ रोहित टोपनो अपने दस्ता सदस्यों के साथ लेवी वसूलने और संगठन का प्रचार- प्रसार करने के लिए रनिया थाना क्षेत्र के उड़ीकेल, खेरखई, बेलसिया, जराकेल आदि गांवों के आसपास क्षेत्रों में भ्रमणशील है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ 94 बटालियन रनिया कैम्प के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रनिया थाना क्षेत्र के उड़ीकेल खिजुरटोली गांव स्थित टोंगरी से पीएलएफआई के एरिया कमांडर राटा उर्फ रोहित टोपनो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर सुरक्षित भागने में सफल रहे। बताया गया कि गिरफ्तार उग्रवादी राटा वर्ष 2015 से लूट, डकैती, हत्या, लेवी मांगने तथा नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध जिले के तोरपा, कर्रा, खूंटी, एवं मुरहू थाना में लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट आदि संगीन धाराओं में 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे दिनों से उसकी तलाश थी।