जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अप्रैल को राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। इसके बाद दिल्ली से जयपुर और अजमेर जाने वालों के लिए सफर और आसान और सुगम हो जाएगा। राजस्थान की बहुप्रतीक्षित इस वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से 12 अप्रैल को अपराह्न 12ः30 बजे वर्चुअली (वीडियो कॉन्फ्रेंस) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह जयपुर में होगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचेंगे। इस मौके पर राज्य के प्रमुख मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रेलवे बोर्ड जल्द ही किराया चार्ट जारी करेगा। इस वंदे भारत का ठहराव जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेवाड़ी में भी ठहराव का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version