जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राजभवन ने ट्वीट कर कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें। सभी लोग सतर्क रहें एवं कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें।” फिलहाल उनकी हालत सामान्य है और वे आइसोलेशन में हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्यपाल दो दिन पहले ही जयपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में गए थे। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Related Posts
Add A Comment