इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. रविवार 9 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच की दूसरी पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिला दी. रिंकू सिंह ने इस मैच में टी20 क्रिकेट का ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

रिंकू सिंह ऐसा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर 

KKR को गुजरात के खिलाफ मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी. रिंकू सिंह 16 गेंदों पर 18 जबकि उमेश यादव 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर थे. राशिद ने आखिरी ओवर के लिए गेंद यश दयाल को सौंपी. पहली गेंद पर उमेश ने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दे दी. रिंकू ने फिर लगातार 5 छक्के लगाते हुए कोलकाता को जीत दिला दी. इसी के साथ रिंकू टी20 क्रिकेट में रन चेज करते हुए 20वें ओवर में पांच छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

ऐसा रहा मैच का हाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को केकेआर और गुजरात के बीच कमल का मैच खेला गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद पर गत चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया. गुजरात ने इस मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता ने 7 विकेट पर 207 रन बनाते हुए अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. जीत में सबसे बड़ा योगदान रिंकू सिंह का रहा, जो अकेले दम पर गुजरात के जबड़े से जीत छीन लाए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version