-भाजपा नेताओं का करीबी बताकर उसने कई लोगों से की करोड़ों ठगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने विभूतिखंड से संजय शेरपुरिया को गिरफ्तार किया है। वह खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। संजय की ठगी की रकम कई सौ करोड़ रुपये है।

यूपी एसटीएफ से मिली प्रारंभिक जानकारी में अभी तक यही पता चला है कि विभूतिखंड के पॉश इलाके से करोड़ों की ठगी करने वाले संजय शेरपुरिया को गिरफ्तार किया गया है। उसने कई बड़े-बड़े भाजपा नेताओं के साथ फोटो खिंचवाई है। इन्हीं फोटो को वह लोगों को दिखाकर बताता था कि उसकी भाजपा के दिग्गज नेताओं में पैठ है। इसी के जरिए वह बड़े-बड़े खेल करके करोड़ों रुपये कमा चुका है। अभी तक जांच में संजय की ठगी की रकम कई सौ करोड़ रुपये आंकी गई है। अब एसटीएफ उससे इन रकम के बारे में पूछताछ कर जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

गुजरात के दिग्गज उद्योगपतियों में होती गिनती
जनपद गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर गांव रहने वाला संजय राय “शेरपुरिया” की गिनती गुजरात के दिग्गज उद्योगपतियों में होती हैं। उसका देश-विदेश में बहुत बड़ा व्यापार है। वह संस्था यूथ रूरल आंत्रप्रेन्योर फाउंडेशन का फाउंडर भी है।

दिल्ली में बनवाया आलीशान बंगला
संजय शेरपुरिया का दिल्ली में एक आलीशान बंगला भी है। उसने वहां पर जो वाईफाई का कनेक्शन लिया है उसमें पीएम आवास लिख रखा है। वह अपने लोगों को यही बताता है कि उसका काम पीएमओ से संबंधित है और ये आवास भी इसलिए उसे मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version