वाशिंगटन। भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी, खुली और ‘देखने योग्य’ है। उन्होंने यह बात मंगलवार को यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के संबोधन में अमेरिकी कारोबारी समुदाय से कही। सीतारमण ने कहा कि यह पिछले नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे डिजिटलीकरण सहित पथ-प्रदर्शक और भविष्य के सुधारों के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम हैं।