– निवेशकों को 1 दिन में 1.5 लाख करोड़ का फायदा

नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष के साथ ही मौजूदा सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। लिवालों और बिकवालों के बीच दिनभर चली खींचतान के कारण शेयर बाजार पूरे दिन एक सीमित दायरे में ऊपर नीचे की चाल चलते हुए कारोबार करता रहा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार के दौरान बैंकिंग, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, फार्मास्यूटिकल और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर से जुड़े शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। दूसरी ओर पावर, एफएमसीजी, मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट का दबाव बना रहा। शेयर बाजार के मंझोले और छोटे शेयरों में भी आज खरीदारी होती रही, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.36 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की।

आज के कारोबार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 259.69 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 258.19 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

आज के कारोबार में बीएसई में 3,759 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,777 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 853 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,093 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,654 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 439 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 139.64 अंक की मजबूती के साथ 59,131.16 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले तक बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लाल निशान में गिरकर 198.44 अंक की कमजोरी के साथ 58,793.08 अंक तक पहुंच गया। लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारी का जोर ज्यादा रहा, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने 213.30 अंक की मजबूती के साथ 59,204.82 अंक तक की छलांग लगाई। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 114.92 अंक की बढ़त के साथ 59,106.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एनएसई के निफ्टी ने भी आज 68.20 अंक की तेजी के साथ 17,427.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन भर के उतार-चढ़ाव के दौरान खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक जहां 17,428.05 अंक के स्तर तक उछला, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर 17,312.75 अंक तक लुढ़क भी गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 38.30 अंक की बढ़त के साथ 17,398.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 3.57 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.04 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.81 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.54 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बीपीसीएल 4.17 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 1.89 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.78 प्रतिशत, आईटीसी 1.20 प्रतिशत और इंफोसिस 1.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version