पूर्वी चंपारण। जिले के भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने 102 कार्टन(881.28) लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।उक्त कारवाई डीएसपी सदर-2 जीतेश पांडेय के नेतृत्व में भोपतपुर थाना पुलिस ने बैरिया गांव के वार्ड-07 स्थित एक घर पर छापेमारी के दौरान की । जहां से बरामद विदेशी शराब के साथ भोपतपुर थाना क्षेत्र के सीताराम राय उर्फ दहाउर राय को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया है कि गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध भोपतपुर थाना में पूर्व से ही उत्पाद व मघ निषेध के दो मामले दर्ज है।वही इस मामले में भोपतपुर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।