रांची रेल डिवीजन में ट्रेनों का परिचालन समय पर हो रहा है। सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 90 फीसदी ट्रेनों को समय पर चलाया गया है। रांची से कुल 73 ट्रेनों का ऑपरेशन हो रहा है। रांची रेल डिवीजन अंतर्गत रेलवे ट्रैक को अपग्रेड कर दिया गया है। डिवीजन के हर सेक्शन में ट्रैक स्पीड बढ़ा दी गई है और 110 की स्पीड में ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।