झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज बीजेपी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का ये कहना कि इस बार का लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा। ये अपने आप में एक बहुत बड़ा झूठ है। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत वाजपेयी को शायद नहीं पता कि भारतीय जनता पार्टी ही भ्रष्टाचार की जननी है।
पीएम ने किया लोकतंत्र का अपमान
सुप्रियो भट्टाचार्य ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायरल फोटो पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से आदिवासी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और आडवाणी के सामने खड़े दिख रही हैं, यह उनके पद का और लोकतंत्र का अपमान है। भारत रत्न का सम्मान लेने के लिए जब पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कर्पूरी ठाकुर के बेटे आ सकते हैं, तो फिर लालकृष्ण आडवाणी के घर से भी किसी को क्यों नहीं बुला कर भारत रत्न का सम्मान दिया गया। उनके घर पर राष्ट्रपति को क्यों भेजा गया। इस पूरे प्रकरण पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है। कहा कि भाजपा ने अपनी पार्टी के नेता को बचाने को लिए एक गरिमामय पद दे कर उन्हें राज्य से बाहर भेज दिया, ताकि उन पर इडी, सीबीआइ या आयकर विभाग हाथ ना डाल सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version