लोहरदगा/ सेन्हा। छड़ सीमेंट विक्रेता और जमीन कारोबारी नरेश कुमार साहू उर्फ़ शिबू साहू की हत्या अज्ञात पेशेवर अपराधियों ने सोमवार सुबह गोली मार कर कर दी। मौके पर ही शिबू साहू की मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीनों पेशेवर अपराधी बच कर निकल गये। इस घटना के बाद सैलून संचालक दीपक ठाकुर समेत दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, नरेश साहू उर्फ़ शिबू साहू लोहरदगा भंडरा मुख्य पथ पर स्थित सेरेंगहातु गांव में सड़क किनारे दीपक ठाकुर के सैलून में बाल दाढ़ी बना रहा था इस बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे। एक शूटर बाइक से उतर कर सीधे सैलून में घुसा और शिबू साहू की बार्इं कनपटी में गोली मार दी। आधुनिक हथियार होने के कारण फायरिंग की आवाज धीमी रही। जिससे आसपास के ग्रामीणों को वारदात की भनक तत्काल नहीं लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर तीनों अपराधी फरार हो गये।
घटना के समय सैलून में सिर्फ नाइ दीपक ठाकुर ही मौजूद था। घटनास्थल सेन्हा थाना के सीमावर्ती इलाके की है। सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस सह सेन्हा थानेदार वेदांत शंकर ने सदल बल पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का अब तक सुराग नहीं मिला है। सेन्हा थानेदार वेदांत शंकर ने बताया कि, घटना के सभी संभावित पहलुओं की तकनीकी और बारीकी से जांच की जा रही है।
प्रख्यात युवा व्यवसायी नरेश साहू उर्फ़ शिबू साहू की हत्या शहर में आग की तरह फैल गयी। बड़ी संख्या में व्यवसायी घटनास्थल पहुंचे। विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण मिल कर शिबू साहू का अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया। मृतक शिबू साहू मूलत: सेन्हा के सिटीयो गांव के निवासी था। लोहरदगा कॉलेज रोड स्थित सोबरन टोली में आधुनिक और भव्य मकान बना कर रह रहा था। मकान के नीचे उसकी छड़ सीमेंट की दुकान है।
मिली जानकारी के अनुसार युवा व्यवसायी शिबू साहू सीमेंट छड़ दुकान संचालित करने के साथ जमीन कारोबार से भी जुड़ा था। इंटरेस्ट में लाखों रुपया वह बाजार में लगाया था। जानकार सूत्र अनुमान लगा रहे हैं कि, जमीन खरीद बिक्री या सूद पर पैसा देना घटना का प्रमुख कारण हो सकता है। परिजनों से पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में अभी इस संदर्भ में कुछ भी सुराग नहीं मिला है। बावजूद, पुलिस अधिकारी इस हत्याकांड का शीघ्र उद्भेन करने की बात कर रहे हैं।
घटना से व्यापारी स्तब्ध और भयभीत : चेंबर
इधर लोहरदगा चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश साहू ने कहा कि युवा और प्रख्यात मृदुभाषी नरेश उर्फ शिबू साहू की दिन दहाड़े नृशंस हत्या से स्थानीय लोहरदगा में व्यापारी वर्ग भयभीत और स्तब्ध है। स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले का शीघ्र उद्भेन कर व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास कराये।
एसआइटी टीम गठित, शीघ्र होंगे अपराधी गिरफ्तार: एसपी
पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां ने हत्याकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाने के लिए प्रशिक्षु आइपीएस वेदांत शंकर की अगुवाई में एसआइटी गठित की गयी है। एसपी ने कहा, घटना की प्रारंभिक जांच में अभी सुराग नहीं मिले हैं। घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर तकनीकी और आधुनिक जांच शुरू कर दी गयी है। शीघ्र इस हत्याकांड का पुलिस उद्भेन कर अपराधियों को गिरफ्त में लेगी।