कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की फिफ्टी के सहारे दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को दूसरी बार हराया। टीम ने मौजूदा सीजन के 40वें मुकाबले में टाइटंस को 4 रन से मात दी। यह दिल्ली की सीजन में चौथी जीत है। इस जीत से दिल्ली 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के छठे नंबर पर आ गई है।
अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाए। गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पंत ने 43 बॉल पर 88 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं, दो कैच भी पकड़े।
रोचक फैक्ट
- दिल्ली ने 10वीं बार 200+ का स्कोर डिफेंड किया है। टीम 200+ डिफेंड करते हुए कभी नहीं हारी।