पूर्वी चंपारण। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान झरौखर थाना क्षेत्र के अमवा चौक से एक नेपाली नंबर की बाइक से 1.17 लाख नेपाली रुपए बरामद किया है। मौके से तीन नेपाली नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पकड़े गए सभी लोग नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत कटहरिया थाना क्षेत्र के भसेवडा गांव निवासी हैं।
झरौखर थानाध्यक्ष शिवनाथ मांझी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में जयप्रकाश प्रसाद, अवधेश प्रसाद एवं अरुण प्रसाद शामिल हैं। सभी एक ही गांव के निवासी है। बाइक एवं रुपया जब्त कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।