रांची। तत्कालीन तुपुदाना ओपी प्रभारी दारोगा मीरा सिंह इडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची है। इडी के अधिकारी मीरा सिंह से पूछताछ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में जमीन और बालू घोटाले में मनी लांड्रिंग के बिंदु पर जांच कर रही इडी ने रांची के तुपुदाना ओपी की प्रभारी दारोगा मीरा सिंह एवं उनके करीबी जमीन कारोबारी सह कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर 21 मार्च को छापेमारी की थी। इसके अगले ही दिन 22 मार्च को एसएसपी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को लाइन हाजिर किया था।