नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक सोमवार को पार्टी मुख्यालय में शुरू होने वाली है। कमेटी के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित इस बैठक में कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यह कमेटी की पहली और अहम बैठक है।

उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक, पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में 27 सदस्य हैं, जिनमें स्मृति ईरानी, भूपेन्द्र यादव, विष्णु देव सई, डॉ. मोहन यादव, डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा, विनोद तावड़े, ओपी धनखड़ शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version