गोड्डा। महागामा थाना क्षेत्र में जय नारायण प्लस टू व उच्च विद्यालय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के चारदीवारी के बीच शुक्रवार को संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटनास्थल दोनों विद्यालय और ऊर्जानगर इको पार्क के पीछे जंगल झाड़ से घिरा हुआ है। मृतक की पहचान बिहार राज्य के भागलपुर जिला अंतर्गत सनोखर थाना अंतर्गत छोटी नाकी निवासी विनय रविदास (25) के पुत्र संदीप कुमार रविदास के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को लेकर छानबीन में जुट गए हैं।
वहीं घटनास्थल पर युवक का हत्या के मामले को देखते हुए शव के पास लड़की के बाल में लगाने वाले हेयर बेल्ट सहित अन्य सामान पाया गया। लोगों ने शव को देखकर बताया कि संदीप कुमार रविदास का निर्मम हत्या किया गया है। संदीप कुमार रविदास का एक बायां आंख निकाला हुआ पाया गया। वहीं पुलिस घटना की छानबीन करते हुए पाए गए सामान को जब्त कर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया।
मृतक संदीप के पिता विनय रविदास ने बताया कि उनका पुत्र गुरुवार शाम से ही लातपा था। उनलोगों ने अपने बेटे की काफी खोजबीन की पर पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह होते ही पुत्र के हत्या की सूचना मिली।पिता ने बताया कि संदीप महागामा में ही बसुआ चौक अंबेडकर नगर नकुल रविदास के घर पर किराए के मकान में रहता था और खेती मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने शव देखकर प्रथम दृष्टिया से हत्या का मामला बताया। उन्होंने कहा कि हर पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही घटना को लेकर उद्वेदन कर दिया जाएगा। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया।