गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी में रेड के दौरान अफरातफरी के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत हो गई. आरोपी एएसआई राजनाथ यादव को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी एएसआई पर प्राथमिकी सहित अन्य कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. गोड्डा एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है.
पुलिस के अनुसार सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में लेवी मांगे जाने से संबंधित घटना के संदर्भ में सुंदरपहाड़ी थाना (कांड संख्या-25/24) अजात अपराधकर्मियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. उक्त घटना में सुंदरपहाड़ी के डंगापाड़ा निवासी बेनाडिक हेम्ब्रम की संलिप्तता की सूचना पुलिस को मिली. आरोपी बेनाडिक हेम्ब्रम सुन्दरपहाड़ी थाना (काण्ड संख्या-33/23) में दर्ज आर्म्स एक्ट का आरोपी है. करीब एक माह पहले जेल से छूटकर बाहर आया था.
बीते संध्या सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी एक टीम गठित कर बेनाडिक हेम्ब्रम के घर पर छापामारी करने पहुंची. जिस क्रम में उसके घर से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, उसे एएसआई राजनाथ यादव ने रुकने के लिए कहा. परंतु वह भागने लगा धर-पकड़ के क्रम में एएसआई से फायरिंग की घटना हो गई. जिससे युवक के बांये कंधे के पास गोली लग गई.
आनन-फानन में घायल को त्वरित रूप से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. ईलाज के क्रम में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया