-कांग्रेस सांसद ने बिलासपुर में इंडी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया
आजाद सिपाही संवाददाता
रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण में लगे 50 प्रतिशत के कैप को हटा देंगे। हम इससे ज्यादा का आरक्षण देंगे। हमारी सरकार आते ही सभी का कर्ज माफ कर दिया जायेगा और एमएसपी का कानून भी कांग्रेस लेकर आयेगी। राहुल सोमवार को बिलासपुर लोकसभा में इंडी प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
राहुल ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने युवाओं को बहुत तंग किया। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी लेकर आयी। इतनी बेरोजगारी कभी 45 साल में नहीं थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के करोड़ों बेरोजगारों, डिप्लोमा होल्डर्स को एप्रैंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है। कांग्रेस सरकार गारंटी देगी एक साल की नौकरी पक्की। बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी और एक साल के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनायेंगे। देश में 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना यहां के 70 करोड़ लोगों के पास है। एक प्रतिशत देश के 40 प्रतिशत को कंट्रोल करता है। ये रेलवे और सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आयेगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपए कांग्रेस डालने जा रही है।
Previous Articleरिमांड पूरी होने पर अंतू, बिपिन सिंह समेत चार की पेशी, जेल
Next Article छवि रंजन की जमानत पर सुनवाई 3 मई को
Related Posts
Add A Comment