रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम को इडी ने प्रोडक्शन पर लिया है। वह जमीन घोटाले से संबंधित अन्य दो मामलों में जेल में बंद है। प्रोडक्शन पर लिये जाने के बाद उसे पीएमएलए की विशेष अदालत में मंगलवार को पेश किया गया। पेशी के दौरान इडी ने 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी। अदालत ने 4 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। 12 अप्रैल तक इडी मोहम्मद सद्दाम हुसैन से पूछताछ करेगी।
बीते दिनों बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, हिलेरियस कच्छप और राजकुमार पाहन के खिलाफ इडी की टीम ने आरोप पत्र दाखिल किया था। इडी ने इस मामले में इसीआइआर 6-2023 दर्ज किया है।