कोडरमा। जिले के डोमचांच में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। बुधवार दोपहर को एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मचारी से 60 हजार रुपए की लूट हुई। बिहार निवासी अंकित कुमार डोमचांच के ढाब रोड स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में कार्यरत हैं। वह बुधवार को ग्राहकों के जमा किए 92 हजार रुपए बैंक ऑफ इंडिया की डोमचांच शाखा में जमा करने गए थे। उन्हें बोलेरो में बैठा लिया और पैसे लूट लिए। अंकित जब बैंक में जमा पर्ची भर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें धमकाकर बैंक से बाहर ले गया। बैंक से करीब 200 मीटर दूर ले जाकर उन्हें एक बोलेरो में बैठा लिया गया। कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने गाड़ी रोकी और बैग से 40 हजार रुपए निकालकर अंकित को उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार स्पेशल ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
किताब दुकानों पर की गई औचक छापेमारी, किया सील
जिला अंतर्गत झुमरी तिलैया में झुमरी तिलैया थाना के पीछे संचालित शर्मा बुक सेंटर द्वारा कम दाम वाले किताबों में अधिक दाम का लेवल लगाकर ब्रिक्री करने का मामला उपायुक्त मेघा भारद्वाज के संज्ञान में आया। संज्ञान आने के उपरांत उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व जांच दल के द्वारा झुमरीतिलैया नगर परिषद अंतर्गत संचालित शर्मा बुक सेंटर में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान किताबों की जांच की गयी, जिसमें प्रथम दृष्टया में आरोप सत्य पाये गये। दुकान को सील कर दिया गया है। संपूर्ण जांच होने के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।