सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी। घायल व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग पर स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब वह अपनी दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दुकान के पास पहुंचकर उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई। एक गोली उनके पैर में और दूसरी जांघ में लगी है।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल संजय बर्मन को तत्काल कांड्रा थाना ले गए। वहां से पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) भेजा। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें पुलिस की लचर व्यवस्था को दर्शाती हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। कांड्रा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।