रांची। झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में कथित बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुये आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए अब संथाल परगना से निकलकर कोल्हान क्षेत्र में भी तेजी से बस रहा है। उन्होंने लिखा, पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया के एक गांव में जहां पहले कोई मुस्लिम परिवार नहीं था, वहां अब तीन हजार मुस्लिम बच्चों के आधार कार्ड बन गये हैं। यह झारखंड की आंतरिक सुरक्षा के लिये एक गंभीर खतरा है।
बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि मस्जिद मदरसों में घुसपैठिये को शरण देकर उनका अवैध दस्तावेज तैयार किये जाने की सूचना कई बार सामने आ चुकी है। इसके बावजूद हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ की जांच रुकवाने सुप्रीम कोर्ट तक चली जाती है।
उन्होंने कहा वोट बैंक की राजनीति और सत्ता के लालच में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने झारखंड को बारूद के ढेर पर बैठा दिया है। बाबूलाल मरांडी ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुयी हिंसक घटनाओं का हवाला देते हुये आशंका जताई कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाये गये, तो झारखंड में भी ऐसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राज्य की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिये बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई जारी रखेगी। गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी का यह बयान ऐसे समय आया है जब पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले से आक्रोशित है, जिसमें आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की पहचान पूछकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।