गिरिडीह। पचम्बा थाना इलाके के मारवाड़ी कॉलोनी स्थित खुशी मार्ट कपडे के तीन मंजिला दुकान और मकान मे बीते मध्यरात्रि में लगी भीषण आग के चपेट मे आने से मां -बेटी संगीता डालमिया ( 50 ) और उनकी 17 साल की बेटी खुशी डालमिया की मौत हो गयी । अग्निशमन कर्मियों के साथ स्थानीय फायर फाइटर पंकज कंधवे और नरेंद्र सिंह , पवन कंधवे सहित कई युवकों के रविवार देर रात करीब तीन बजे से मोर्चा संभालने के कारण सीताराम डालमिया और गृहस्वामी दिनेश डालमिया की मां किरण डालमिया सहित चार लोगो को प्रशासन के लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर बचाया गया।
सूचना मिलने पर नगर विकास मंत्री सुदिप्य कुमार अपने पार्टी कार्यकर्ता राजेश बंशल , हरी मोहन कंधवे के साथ परिजनों को हिम्मत देने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री सुदिप्य कुमार ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि राज्य स्तर पर इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए आधुनिक संसाधन जुटाए जाएंगे। जबकि सदर एसडीएम श्रीकांत, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी कोसर अली, थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार तीन बजे रात से ही बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे थे। अगलगी की घटना का कारण प्रथम दृष्टय्या शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग बुझाने के लिए नौ दमकल मौके पर पहुंचाऔर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । करीब आठ घंटे के राहत बचाव के बाद दोनो मां -बेटी के जले हुए शव को बाहर निकाला गया । परिजनों के अनुसार अगलगी में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।