पूर्वी सिंहभूम। एनसीपी पार्टी के अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने सोमवार को आजादनगर में पहलगाम हत्याकांड में मारे गए 26 मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान सभा का भी आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन ने की, जबकि संचालन ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने किया।
इस अवसर पर एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। डॉ पांडेय ने कहा कि इस निर्मम हत्याकांड ने पाकिस्तान को विश्व स्तर पर बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अब देख रही है कि पाकिस्तान ही आतंकवाद और आतंकवादियों का पोषक है।
वह भारत की तरक्की रोकने के लिए समय-समय पर आतंकियों की ओर से कायराना हरकतें कराता रहता है। चाहे वह मंदिरों पर हमला हो, ट्रेन विस्फोट हो, बस में गोलीबारी हो या अब पहलगाम की घटना।
डॉ पांडेय ने कहा कि आतंकवादी हमेशा निर्दोष और निहत्थे मासूमों को निशाना बनाते हैं, क्योंकि वे डरपोक होते हैं और सामने से लड़ने का साहस नहीं रखते। उन्होंने कहा कि इस बार आतंकवादियों ने सारी हदें पार कर दी हैं और पाकिस्तान को इस कायराना हरकत की कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में वह इस तरह की हिमाकत दोबारा न कर सके।
सभा में अनवर हुसैन ने कहा कि आतंकियों का मकसद देश की जनता के बीच धर्म की दीवार खड़ी कर हिंदू और मुसलमानों को बांटना था। लेकिन कश्मीरी युवक सैय्यद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने के क्रम में अपनी जान देकर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
वहीं मोहम्मद रिजवान ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस आतंकी हमले में मारे गए सभी भारतवासियों को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि इस कठिन समय में उन्हें कुछ सहारा मिल सके।
कार्यक्रम में अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, फिरोज अहमद, अकबर खान, इकबाल खान, अब्दुल जब्बार, शौकत अंसारी, शेख अहमद सहित अन्य मौजूद थे।