रांची। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर चार्जशीट करने के विरोध में झारखंड युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथ में जंजीर लगाकर रांची में इडी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च के रूप नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट के सामने ही धरने पर बैठ गये।
प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करे पुलिस: अभिजीत राज
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि इडी ने केंद्र के इशारे पर उनके नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। अभिजीत राज ने कहा कि जब बीजेपी के इशारे पर ही इडी को कार्रवाई करनी है तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद हाथ में जंजीर लगाकर इडी दफ्तर पहुंचे हैं, हमें भी गिरफ्तार करें।
युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार और इडी के खिलाफ लगातार युवा कांग्रेस नेता आंदोलन करते रहेंगे। उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि देश को निजी हाथों में सौंपने को आतुर बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस और राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए उनके नेताओं पर नेशनल हेराल्ड के गलत मामले में चार्जशीट की गयी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इडी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को भी हिरासत में लेकर डोरंडा थाना पुलिस ले गयी।