सरायकेला। सरायकेला मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से एक विशेष पुलिस टीम ने औचक छापेमारी की। सरायकेला एसपी के निर्देश पर गठित इस छापेमारी टीम ने गुरुवार देर रात जेल परिसर में प्रवेश कर जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान जेल में कैदियों की गतिविधियों, बैरकों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। पूरी छानबीन के दौरान जेल परिसर में सभी गतिविधियां सामान्य पाई गईं।
इस छापामारी टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां, चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था। इस संबंध में शुक्रवार को डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि यह जांच जेल की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए रूटीन प्रक्रिया के तहत की गई थी। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण रही और जेल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।