रांची। बुधवार को रांची पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान के दौरान डीआइजी सह एसएसपी ने कई मामलों में कड़े तेवर दिखाये। इस दौरान उन्होंने ऑन द स्पॉट फैसले किये। उन्होंने जन शिकायत केंद्र में एक जमीन दलाल को हवालात के पीछे भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
रांची के सुखदेव नगर की रहने वाली एक महिला जन शिकायत समाधान केंद्र में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची थी। महिला ने डीआइजी सह एसएसपी को यह बताया कि कुछ आपराधिक तत्व उनके घर आकर उन्हें डरा धमका रहे हैं। मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी ने महिला के घर जाकर धमकाने वाले व्यक्ति को सीधे फोन करके जन समाधान केंद्र तलब कर लिया। इमरान नाम का वह व्यक्ति जब जन समाधान केंद्र पहुंचा तो एसएसपी के सामने ही पीड़ित महिला ने उसकी पहचान करते हुए उसके द्वारा की गयी सारी करतूत को उजागर कर दिया। जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत इमरान को हिरासत में लेने का आदेश दिया। एसएसपी के आदेश के बाद इमरान को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया गया है, जहां मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लगातार दे रहा था धमकी
दरअसल महिला ने एसपी के सामने यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुखदेव नगर इलाके में वह एक छोटी सी दुकान चलती है। दुकान के आसपास पहले मटका का खेल होता था। महिला की शिकायत पर मटका के खेल को बंद करवा दिया गया था। उसके बाद से ही कभी महिला के जमीन को लेकर तो कभी दूसरी वजहों को लेकर आपराधिक तत्व उसे परेशान कर रहे थे।