दो आइपीएस अधिकारी हैदराबाद में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए होंगे रवाना
रांची। झारखंड कैडर के दो आइपीएस अधिकारी मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे। यह प्रशिक्षण नेशनल पुलिस अकादमी में 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित होगा। पुलिस मुख्यालय से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग में 2014 बैच के आइपीएस अमन कुमार और विजय आशीष कुजूर शामिल होंगे। अमन कुमार वर्तमान में खूंटी के एसपी हैं, जबकि विजय आशीष कुजूर एसपी सीटीसी, मुसाबनी के पद पर कार्यरत हैं।
Related Posts
Add A Comment