गया, बिहार। बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी की आज दोपहर गया जिले के अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश यादव पर लगा है, जो फिलहाल फरार है।
क्या है पूरा मामला?
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। आरोपी रमेश, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है और पटना में रहता है, अपने ससुराल गया आया हुआ था। घरेलू विवाद के चलते उसने कथित रूप से घर के अंदर ही सुषमा देवी को देसी कट्टे से गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने हथियार वहीं फेंका और मौके से भाग गया।
घर में मौजूद थे बच्चे और बहन
घटना के वक्त सुषमा की बहन और बच्चे घर के दूसरे कमरे में थे। गोली की आवाज सुनकर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। शोर सुनते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
14 साल पहले हुई थी अंतरजातीय शादी
सुषमा देवी और रमेश यादव की 14 साल पहले अंतरजातीय विवाह हुआ था। सुषमा अतरी प्रखंड कार्यालय में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थीं। उनके काम और निजी जीवन में किसी प्रकार की परेशानी की सूचना नहीं थी, लेकिन हाल के दिनों में पारिवारिक तनाव की चर्चा स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।
पुलिस जांच जारी
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, और घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजनीतिक हलचल संभव
इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी सिहरन फैल गई है, क्योंकि मामला एक केंद्रीय मंत्री के परिवार से जुड़ा हुआ है। हालांकि जीतन राम मांझी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।