एयर शो 19 को, फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन 17 अप्रैल को किया जायेगा
रांची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को कांके स्थिति मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रांची के नामकुम में 19 और 20 अप्रैल को होने वाले एयर शो के लिए निमंत्रण दिया। बताते चलें कि राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित किया जा रहा है, जो न केवल रोमांच और कौशल का प्रतीक होगा, बल्कि राज्य के नागरिकों के लिए एक अद्भुत गौरव का अवसर भी बनेगा।
इस एयर शो का उद्देश्य न केवल देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन करना है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी जागृत करना है। मुख्य कार्यक्रम से पहले 17 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें एयर शो की सभी गतिविधियों का अंतिम पूर्वावलोकन प्रस्तुत किया जायेगा।