नई दिल्ली:  इक्सिगो ट्रेन एप देश का सबसे अधिक इस्तेमाल में आनेवाला रेल सफर का एप बन गया है। अब इस एप के 2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हुए है और इसके 50 लाख से ज्यादा सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि यह एप अब प्रतिदिन करीब 8 लाख रेल यात्रियों के लिए 200 नगरों में मददगार है, जिसके द्वारा समस्त भारत की सभी ट्रेन्स के बारे में ट्रेन की अनुसूची, चल रही ट्रेन की जीवंत स्थिति व ट्रेन की रेटिंग व समीक्षाएं मालूम की जा सकती है।

गूगल प्ले स्टोर पर 2.2 लाख उपयोगकत्तार्ओं की समीक्षा के आधार पर इक्सिगो ट्रेन मेप को 5 में से 4.4 का रेटिंग मिला है और यह माह-दर-माह 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

इक्सिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सह-संस्थापक आलोक बाजपेई ने बताया, एक कंपनी के रूप में हम ऑनलाइन यात्रा के एकमात्र प्लेयर हैं और भारतीय ट्रेन यात्रियों को ठीक तरह से समझने हेतु गहन रूप से कटिबद्ध हैं। ऑनलाइन यात्रा बाजार में बजट यात्रा खंड सबसे तेज गति से विकसित होनेवाला खंड है और इक्सिगो स्पष्ट रूप से इस भाग में बाजार में अग्रणी है।

इक्सिगो के सीटीओ व सह-संस्थापक रजनीश कुमार ने कहा, विकास के वर्तमान दौर में हम प्रति माह 20 लाख नए उपयोगकत्तार्ओं को जोड़ते जा रहे हैं और अब यह कुछ ही महीनों में भारत का सर्वाधिक इस्तेमाल में आनेवाला यात्रा एप हो जाएगा। हमारे उपयोगकत्तार्ओं की बने रहने की दर पहले से ही इतनी अधिक है, उतनी ही जितनी कि कुछ लोकप्रिय सोशल एप्स की हैं।

भारतीय रेल से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं और कंपनी के अनुमान के अनुसार ट्रेन से संबंधित सहायक सेवाओं के बाजार का आकार संभवित रूप से प्रति वर्ष 1 अरब डॉलर का है। इक्सिगो ट्रेन मेप अपने उपयोगकत्तार्ओं को इस एप के केब्स, फ्लाइट्स व बस बुकिंग की सुविधा भी देती है।

उपयोगकर्त्ता इक्सिगो ट्रेन एप के अंदर से ही ओला या उबेर बुक कर सकते हैं, वे रेडबस से बस की बुकिंग कर सकते हैं और ओयो एंड ट्रीबो से होटल्स बुक कर सकते हैं व साथ ही यदि वे प्रतीक्षासूची में हैं तो वे कई ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल व एयरलाइन्स से फ्लाइट बुक कर सकते हैं। इक्सिगो ट्रेन मेप भारत की 7 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है और हाल ही में गूगल प्ले स्टोर द्वारा इसे ‘भारत में निर्मित’ श्रेणी के अंतर्गत ‘2016 के श्रेष्ठ एप’ का नाम दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version