नई दिल्ली। OnePlus 13 सीरीज आज भारतीय मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी सीरीज के तहत भारत में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट में OnePlus Buds Pro 3 का स्पेशल एडिशन भी लाया जा रहा है। साथ ही एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ OnePlus Watch 3 की भी एंट्री हो सकती है।
कहां लाइव देख सकते हैं इवेंट?
OnePlus 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट आज रात 9 बजे से कंपनी के ऑफिशियल साइट और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। सीरीज के दोनों फोन और बाकी डिवाइस लॉन्च के बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे। इन्हें वनप्लस स्टोर और दूसरे रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
आज के वनप्लस लॉन्च इवेंट में वनप्लस बड्स प्रो 3 के एक खास वेरिएंट को भी पेश किया जाएगा। जिसमें एआई ट्रांसलेशन और स्टेडी कनेक्ट जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स होंगे। यह ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करेगा।