खलारी: दामोदर बचाओ आंदोलन तथा युगांतर भारती द्वारा आयोजित दामोदर दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आंदोलन के संयोजक तथा मंत्री सरयू राय के नेतृत्व में विषेशज्ञों की टीम सोमवार को खलारी क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज पहुंची। यह पूरी दामोदर की उद्गम स्थल चंदवा के चुल्हापानी से सोमवार को चला था। इस टीम का पहला पड़ाव मैक्लुस्कीगंज था। मैक्लुस्कीगंज के बुध बाजार में पूरी टीम का जीतेंद्र पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरयू राय ने दामोदर बचाओ आंदोलन के बारे में बताया और दामोदर को स्वच्छ एवं सदानीरा बनाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। इसके बाद सरयू पूरी टीम के साथ बघमरी स्थित दामोदर नदी के तट पर गये जहां उन्होंने दामोदर में पानी नहीं रहने पर निराशा व्यक्त किया।

उन्होंने कहा वे 2004 से इस नदी को बचाने के लिए प्रयासरत है। ऐसी दामोदर की स्थिति कभी नहीं रही। बघमरी के निकट दामोदर में अभिजीत कंपनी द्वारा बनाये के विशाल कूप की ओर ग्रामीणों ने सरयू राय का ध्यान आकृष्ट किया। इस पर सरयू राय ने ग्रामीणों से इस कूप को ध्वस्त कर देने का आहवान किया। यहां से सरयू राय केडीएच तथा मोनेट कोल वाशरी के निकट बहने वाली दामोदर नदी का दर्शन किया। वे भूतनगर भी गये और सोनाडुबी नदी की स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ आनंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, भरत रजक, शशिभूषण सिंह, आनंद झा, रामप्रवेश नायक, रमेश विश्वकर्मा, विकास सिंह, शत्रुंजय सिंह, मुखिया पुतूल देवी, पुश्पा खलखो, रविंद्र मुडा, अनंत मुंडा, बैजू मुंडा, कृष्णा चैहान, शैलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा को लेकर सरयू राय का दौरा आज
पिपरवार। दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय 30 मई को पिपरवार आयेंगे। इस दौरे को सफल बनाने को लेकर दामोदर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस दौरे के दौरान सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के साथ वार्ता करेंगे, अपने कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे और बचरा सपही नदी एवं दामोदर व सपही नदी के संगम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए दामोदर बचाओ आंदोलन के पिपरवार प्रभारी अश्विनी दराद ने सभी कार्यकर्ताओं से संगोष्ठी में शामिल होने की अपील की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version