नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से वध के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध का देश में खासा विरोध हो रहा है। केरल सरकार ने केंद्र के इस कदम को ‘फासीवादी और संघीय ढांचे के खिलाफ’ बताया है।
कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस फैसले की जमकर आलोचना की है। पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध पर सबसे मुखर प्रदर्शन केरल में जिस तरह से किया किया गया, उस पर बवाल मचा है।
इस बीच भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजंदिर पाल सिंह बग्गा ने शनिवार शाम को ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें दिख रहा है कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में सरेआम ‘गाय’ की हत्या की है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सफेदपोश लोग ‘यूथ कांग्रेस जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए जानवर की बोटी बोटी काट रहे हैं। नारेबाजी होती रहती है, घटनास्थल पर अच्छी-खासी भीड़ है और कुछ लोग पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। बग्गा का दावा है कि ”कांग्रेस ने खाली ये गाय नहीं काटी है बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओं को चुनौती दी है। 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओ को भड़काने का काम किया है।”
इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि घोड़े की टांग टूटने पर राजनीति करने वालों ने गाय को मार दिया। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार है। केरल सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वह पशुओं की बिक्री रोक को लेकर जारी किसी भी नोटिफिकेशन को नहीं मानेंगे। सिलसिलेवार ट्वीट में सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया।
इस नए नियम से लाखों नौकरियां चली जाएंगी और चमड़ा व्यापार खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस नोटिफिकेशन को गरीब, दलित और किसानों पर हमला बताया है। गोवध पर रोक से लाखों लोगों के खाने की खपत पर असर पड़ेगा। यह देश की बहुलता पर हमला है। अब इसके बाद ये वीडियो ट्वीटर पर विवाद का नया कारण बनता दिख रहा है।