“मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उपद्रवियों को चेताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी भी कीमत पर शहर की फिजा नहीं बिगड़ने दी जाएगी। ”
भोपाल में मंगलवार रात दो समुदायों में धार्मिक स्थल को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। इसके बाद दंगाइयों ने हिंसा की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने उपद्रव फैलाने के आरोप में 12 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को देखते हुए भोपाल के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
मकान बनाने के दौरान खुदाई में कथित धार्मिक स्थल के अवशेष मिले थे, उसके बाद दूसरे पक्ष ने उस जगह पर अपना दावा किया। सोशल मीडिया पर पुराने भोपाल के हमिदिया अस्पताल के पास लोगों से जमा होने की अपील की गई थी। दो दिन से महौल तनावपूर्ण बना हुआ था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही सतर्क हो जाती तो इतनी बात न बिगड़ती।
पुलिस उपमहानिरीक्षक रमन सिंह सिकवार ने फिलहाल हालात को सामान्य बताया है। उनके मुताबिक अभी कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट पर पाबंदी लगी हुई है।