नई दिल्ली: असम के तेजपुर एयरबेस से कुछ दिनों पहले उड़ान भरने के बाद लापता हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है. विमन में दो पायलट सवार थे. फिलहाल पायलटों के बारे में कोई सूचना नहीं है. वायु सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया, “मलबा उस स्थान के आसपास ही मिला है, जहां आखिरी बार विमान की स्थिति का पता चला था. फिलहाल मौसम खराब है और उस स्थान पर घने जंगल हैं.”
वायु सेना के तेजपुर अड्डे से सुबह लगभग 9.30 बजे उड़ान भरी थी
एसयू-30 ने 23 मई को वायु सेना के तेजपुर अड्डे से सुबह लगभग 9.30 बजे उड़ान भरी थी. यह स्थान अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से लगभग 172 किलोमीटर दूर है. विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. जेट विमान का संपर्क सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर टूट गया, जब यह तेजपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर चीन से सटे अरुणाचल प्रदेश के दौलासांग क्षेत्र में था.
टीम के सदस्यों का अभी घटनास्थल पर पहुंचना बाकी है
तेजपुर 4 कोर के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल संबित घोष ने बताया कि लापता सुखोई-30 लड़ाकू विमान संपर्क टूटने के स्थान पर ही मिला है. यह तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शोणितपुर जिले में थी. प्रवक्ता ने कहा, ‘अभी मौसम खराब है और संबंधित जगह घने जंगल में है तथा तलाशी अभियान टीम के सदस्यों का अभी घटनास्थल पर पहुंचना बाकी है.’