नई दिल्ली/ मुंबई: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए बड़े नक्सली हमले के बाद शहीद जवानों के परिजनों की मदद करने का सिलसिला अब भी जारी है। इस कड़ी में देश के अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी बड़ा ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिजनों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने 25 फ्लैट्स देने का ऐलान किया है। ये फ्लैट्स विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी कर्म की ओर से शहीदों के परिजनों को दिए जाएंगे। इस संबंध में जल्द ही पूरी लिस्ट जारी की जाएगी।

 

ऐसा नहीं है कि विवेक ओबेरॉय ऐसे पहले सेलिब्रीटी हैं जिन्होंने शहीदों की परिजनों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। इस क्रम में अभिनेता अक्षय कुमार और क्र‍िकेटर गौतम गंभीर का नाम भी शामिल है। बता दें कि अक्षय कुमार ने ऐसे गतिविधियों में काफी पहले से ही लगे रहे है, और उन्होंने शहीद परिवारों की मदद के लिए बकायदा एक बेवसाइट तक लांच कर दी है।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया था, जिसमें ये (25-26) जवान शहीद हुए थे। शहीद जवानों के परिजनों के लिए मदद का ऐलान करते हुए अक्षय कुमार ने एक करोड़ आठ लाख रुपये देने का ऐलान किया तो वहीं क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शहीद जवान के परिवार की सहायता का ऐलान करते हुए शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का ऐलान किया था। इसके बाद अब विवेक ओबेरॉय ने महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट्स देने का फैसला किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version