पर्दे पर मां के किरदार के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू दुनिया को अलविदा कह गईं। रीमा लागू का निधन 59 साल की उम्र में 18 मई तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) की वजह से हो गया। बता दें कि रीमा लागू के निधन से उनके ऑनस्क्रीन बेटे विराफ पटेल सदमे में हैं। विराफ और रीमा लागू दोनों साथ में स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’ में साथ काम रहे थे। शो में रीमा, विराफ की मां का किरदार निभा रही थीं। विराफ ने रीमा की मौत के बाद उनके नाम एक इमोशनल खत भी लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

विराफ के खत को पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। विराफ ने इस खत में ये भी बताया कि एक बार दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने रीमा से मांफी भी मांगी थी। रीमा ने उन्हें मांफ कर दिया था और कहा था कि विराफ चलो नई शुरुआत करते हैं।

विराफ ने लिखा कि उनकी मौत से पहले वाली रात में वो दोनों की ये साथ वाली फोटो देख रहे थे और सोच रहे थे कि सुबह ये फोटो वो रीमा को भेजेंगे, लेकिन सुबह उठकर उनकी मौत की बुरी खबर सुनी। विराफ ने लिखा, ‘मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मैंने आपको पहले ये फोटो नहीं भेजी।’

आखिर में विराफ ने लिखा आपका लास्ट ऑन्स्क्रीन बेटा विराफ पटेल। बता दें कि नामकरण में लीप आने के बाद से हाल ही में विराफ ने ये शो छोड़ दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version