सोचिये अगर बिना पेट्रोल-डीजल के गाड़ियां चलने लगे तो कैसा हो? अब ये सिर्फ सोचने का विषय ही नहीं रह गया है ऐसा अब सच में होने वाला है। आने वाले 8 सालों में ऐसा ही होगा गाड़िया बिना पेट्रोल-डीजल के इलेक्ट्रिक पद्धति से चलेंगी।
स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री टोनी सेबा ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि 2030 तक पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियां बंद हो जाएंगे और केबल इलेक्ट्रिक कार्स ही नजर आएंगी। इस दावे की वजह में उन्होंने बताया है कि इलेक्ट्रिक कार्स की कीमत बेहद कम होंगी जिसके चलते फ्यूल कार्स बंद हो जाएंगी। कहा गया है कि पैट्रोल पंप व स्पेयर पार्ट्स की इतनी कमी हो जाएगी कि लोग ना चाहते हुए भी इलैक्ट्रिक कारों का ही इस्तेमाल करेंगे।
स्टैनफर्ड के इकनॉमिस्ट टोनी सीबा का मानना है कि ग्लोबल ऑयल बिजनैस साल 2030 तक खात्मे की कगार पर आ जाएगा। अध्ययन करने पर टोनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इलैक्ट्रिक कारों का दौर ट्रांस्पोर्टेशन को पूरी तरह बदल कर रख देगा। टोनी ने ये भी कहा कि इलैक्ट्रिक वीइकल्स पर आने वाले खर्च के चलते उस वक्त कारें, बसें और ट्रक तेजी से घटेंगे, जिससे पैट्रोलियम इंडस्ट्री भरभराकर ढह जाएगी।
‘Rethinking Transportation 2020-2030’ शीर्षक के साथ छपी इस अध्ययन रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि इलेक्ट्रिक व अटॉनमस गाड़ियों का खर्चा पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में पुरे 10 गुना कम है और इनका मेंटेनेंस और फ्यूल कोस्ट भी न के बराबर है। इलैक्ट्रिक वीइकल्स की लाइफ 16,09,344 km होगी इसकी तुलना में पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की लाइफ 3,21,000 km ही होती है। वहीं 2025 तक लगभग सभी तरह की कार्स जैसे बस, ट्रैक्टर, वैन्स, टू-व्हीलर्स सभी इलेक्ट्रिक होंगे।
ऑडी, फोक्सवैगन, मर्सेडीज बेंज और वॉल्वो जैसे ऑटोमेकर्स जैसी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार्स व अटॉनमस टेक्नॉलजी से अभी से बात कर ली है। नागपुर शहर में महिंद्रा और ओला जैसी कंपनियां जल्द इलैक्ट्रिक कैब्स की शुरूआत करने जा रही हैं। स्टडी के मुताबिक इंटरनल कम्बस्शन इंजन 1910 से चले आ रहे हैं, जिससे वायु प्रदूषण की समस्या भी बढ़ी है। इस स्थिति से निपटने के लिए भी इलेक्ट्रिक कार्स की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
आने वाले समय में गाड़ियां चलेंगी बिना पेट्रोल- डीजल के,नजर आएंगी इलेक्ट्रिक कार्स
Previous Articleपाकिस्तान मुस्लिम जगत की एकता के लिए प्रतिबद्ध : शरीफ
Next Article शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 106 अंक ऊपर
Related Posts
Add A Comment