नई दिल्ली: एशियन चैंपियनशिप 2017 के तीसरा दिन भारतीय महिला पहलवानों ने कमाल तो किया लेकिन किसी के हाथ सोने तक नहीं पहुच सका। प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारत की 3 महिला पहलवान फाइनल बाउट में उतरीं लेकिन किसी के नाम स्वर्ण पदक नहीं बना। तीन भारतीय पहलवान विनेश फौगाट , साक्षी मलिक और दिव्या काकरान को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा, जबकि रितु फौगाट ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
विनेश फौगाट
जानकारी के अनुसार चोट के बाद अपने भारवर्ग में बदलाव करते हुए पहलवान विनेश फौगाट ने एशियन चैंपियनशिप में 55 किलोग्राम प्रतियोगिता के तहत शामिल हुई और अपने पहले मुकाबले में उज़बेकिस्तान की सेवारा इशमुरातोवा को 4 मिनट 33 सेकेंड में 10-4 के स्कोर से हराकर शानदार वापसी के संकेत दिए। इस जीत के साथ ही वह फाइनल राउंड में पहुंच गई लेकिन फाइनल में उन्हें जापान की सी नान्जों के हाथों 8-4 से हार का सामना करना पड़ा।
साक्षी मलिक
रियो ओलंपिक में अपना जलवा बिखेर चुकी पहलवान साक्षी मलिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 60 किलोग्राम भारवर्ग के प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में उज़बेकिस्तान की नाबीरा को 6-3 से हराया लेकिन फाइनल मुकाबले में साक्षी को जापान की रिसाको कावाई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जापान की पहलवान ने साक्षी को पहले हाफ में ही 10-0 से हरा दिया। फाइनल बाउट में साक्षी बिल्कुल भी अटैकिंग नहीं दिखी और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
दिव्या काकरान
भारत की जूनियर पहलवान दिव्या काकरान ने सीनियर एशियन चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया। दिव्या ने अपने पहले सीनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया। हालांकि फाइनल राउंड में जापान की पहलवान सारा डोशो के हाथों दिव्या को हार का सामना करना पड़ा।