रायपुर: पिछले कुछ दिनों में ही सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों पर कई नक्सली हमले हुए हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर महिला नक्सलियों की भूमिका देखी गई है। लिहाजा अब महिला नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी जोरो पर है, ऐसे में खबर है कि पुलिस के जवानों ने कुछ घाटक महिला नक्सलियों की एक लिस्ट तैयार की है।
खबरों के अनुसार छत्तीसगढ पुलिस ने ऐसे करीब 200 महिला नक्सलियों की लिस्ट बनाई है, जिनपर सरकार ने पहले ही इनाम रखा हुआ है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 10 लाख की इनामी महिला नक्सलियों की सबसे खतरनाक कमांडर वनीता का नाम आता है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट को छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित इलाकों के साथ-साथ 10 अन्य राज्यों की पुलिस के पास भी भेजा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नक्सलियों के इस लिस्ट को आईबी और राज्य की खुफिया एजेंसियों की मदद से तैयार किया गया है। जिसमें सीपीआई माओवादी की महिला विंग की कमांडर वनीता का नाम सबसे पहले नंबर पर है। वह माओवादियों के शहरी नेटवर्क के जरिये टॉप नक्सली नेताओं और सेंट्रल कमेटी के सदस्यों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का भी काम करती है।
एक रिपोर्ट के हवाल से बताया जाता है कि नक्सलियों का महिला कैडर पिछले 5 सालों में करीब 50 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम तक पहुंचा चुका है। बताया जाता है कि कई महिला नक्सली फर्जी पहचान पत्र की मदद से गांवों या शहरों में नागरिक की तरह रहते हुए अपनी संगठन के लिए जासूसी का काम भी करती है, ऐसे में महिला नक्सलियों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रही है।