मुंबई: एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे एक साल पूरा कर चुकीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु का कहना है कि उनके पति करण में वो सब है जो वह अपने जीवनसाथी में चाहती थीं और दोनों दो जिस्म व एक जान हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, “शादी के बाद जिंदगी निश्चित रूप से पूरी तरह बदल गई है, क्योंकि मुझे अद्भुत साथी मिला है। मैं नहीं कह सकती कि उनसे बेहतर कोई है। हम दो जिस्म और एक जान की तरह हैं, क्योंकि हम एक जैसे हैं। जीवन में मेरा उद्देश्य खुशियां प्राप्त करना है और मैं इस शादी के लिए शुक्रगुजार हूं।”

शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में साथ दिखे थे। बिपाशा का कहना है कि वे भविष्य में भी साथ काम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “हमारा साथ मिलकर काम करने का इरादा है, क्योंकि साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। हम बेस्ट फ्रेंड की तरह हैं। हमें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन किसी पर अंतिम बात नहीं बन पाई है।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version