श्रीनगर: कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में क्रिकेट मैच के दौरान पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) का राष्ट्रगान गाये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ ये क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को कश्मीर के पुलवामा में खेला गया था।
दरअसल यहां पर रविवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस गाये गए राष्ट्रगान को कथित रूप से फेसबुक पर लाइव भी किया गया। टूर्नामेंट के इस वीडियो में खिलाडियों ने नीले रंग की जर्सी पहन रखी थी, जिसमें उन्हें कश्मीर का राष्ट्रगान ‘वतन हमारा, आज़ाद कश्मीर’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां मैदान में मारे गए आतंकियों की तस्वीरें भी लगी थी।
मैच खत्म होने के बाद जो अवार्ड दिए गए। उन्हें भी मारे गए आतंकियों के नाम पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि यह क्रिकेट मैच पुलवामा के उस डिग्री कॉलेज के करीब खेला जा रहा था, जहां अक्सर विरोध-प्रदर्शन होते रहते हैं। इसी मैदान के करीब ही आतंकियों की पनाह कहा जाने वाला करीमाबाद गांव भी है। करीमाबाद को आतंकियों का गढ़ माना जाता है। । मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गई है।
जानकारी दे दें कि इस स्टेडियम में ना केवल आजाद कश्मीर का राष्ट्रगान गाया गया, बल्कि वहां पर मारे आतंकवादियों के पोस्टर भी चस्पा थे। और खिलाडियों को आतंकवादियों के नाम पर अवॉर्ड भी दिए गए।