DEHRADUN: उत्तराखंड के चारों धामों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार को खुल गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले धाम में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री सुबह 8:50 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीने बाद खुले हैं। पिछले 27 सालों में पहली बार कोई प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह देहरादून के जौलीग्रांड एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से बाबा केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए पीएम मोदी केदारनाथ धाम में पूजा करने के बाद पतंजलि योग पीठ जाएंगे और वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री के तौर पर वीपी सिंह और इंदिरा गांधी केदारनाथ धाम गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी केदारनाथ धाम आएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे।