NEW DELHI: केजरीवल की मुश्किले है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। कपिल मिश्र ने केजरीवाल को लेकर एक से बड़कर एक खुलासे किए है। तो वहीं पार्टी से निकालें गए असीम अहमद ने भी केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है।
यह खबर सबसे पहले today samachar आपको बता रहा है कि असीम अहमद ने कहा है कि केजरीवाल ने केबल डील के मामले उनसे 5 करोड़ की रिश्वत मांगी थी।
अब सवाल यह उठता है कि असीम इतने दिनों के बाद यह आरोप क्यों लगा रहे है क्या वो भी इस बहती हुई गंगा में अपने हाथ धोना चाहते है।